
Superstition: अस्पताल का गेट और उस पर घंटों चलता तंत्र-मंत्र. तमाशबीन बने लोग. ये नजारा राजस्थान के बहरोड़ जिले के एक हॉस्पिटल में देखने को मिला. इस मामले की सूचना न पुलिस को दी गई और न अस्पताल प्रशासन को. मामले का वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों के संज्ञान में आया. अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर ये तंत्र मंत्र हास्पिटल के गेट पर क्यों किया जा रहा था.
दरअसल जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा जिले के एक गांव के रहने वाले एक शख्स की एक्सीडेंट में 20 साल पहले मृत्यु हो गई थी. उसने यहां स्थित जिला अस्पताल में दम तोड़ा था. इसके बाद उसके परिवार वालों को एक तांत्रिक ने बताया कि अभी तक उसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिली है. आत्मा की मुक्ति के लिए यह अनुष्ठान जरूरी है.
परिवार वाले तांत्रिक की बातों में आ गए. दो गाड़ियों में 20 से 25 लोग अस्पताल पहुंचे. यहां ओपीडी का समय समाप्त होने के बाद हास्पिटल के गेट पर यह तंत्र मंत्र चलता रहा. कमाल की बात यह कि इसकी सूचना किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं दी गई और न ही किसी ने उन्हें रोका.
लोगों का कहना है कि पहले भी यहां कई बार इस प्रकार के अंधविश्वास की घटनाएं हो चुकी हैं. हर बात तांत्रिक आत्मा को मुक्ति न मिलने की बात कहकर यही आडंबर करता और करवाता है.
मामले में जिला हॉस्पिटल इंचार्ज सतबीर यादव ने कहा कि छुट्टी पर होने के कारण उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. हॉस्पिटल स्टॉफ ने भी इस बारे में जानकारी नहीं दी. संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Live Voting Update: तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप