Uttar Pradeshक्राइमराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

Vandalism in Vehicles: यूपी के अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ का एक मामला सामने आया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता बौखला गए हैं. पुलिस कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस भी इस ममाले में कार्रवाई करने से बच रही है.

बताया गया कि अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के बाहर खड़ी हुई कारों में तोड़फोड़ की गई.बदमाश नशे की हालत में आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. आवाज सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर निकले और बदमाशों की ओर दौड़े. इस दौरान सभी बदमाश फरार हो गए. घटना पांच मई रात की बताई जा रही है.

इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया है. इसे लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

घटना में 6-7 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की ख़बर है. तोड़फोड़ की आवाज सुनकर कार्यालय के अंदर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर की ओर दौड़े. इस घटना के बाद यूपी कांग्रेस के एक्स हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया. आरोप लगाया गया कि हार से डर से बीजेपी बौखला गई है. वहीं नीचे लिखा कि कांग्रेस पार्टी और ‘राहुल गांधी के ‘बब्बर शेर’ किसी से डरते नहीं.’

गौरीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत तिवारी ने कहा, कल रात कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है. बदमाशों की पहचान के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल: सौ रुपये के नोट पर नया नक्शा बढ़ाएगा दोनों देशों के बीच टेंशन!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button