Uttar Pradesh

Meerut: फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

Meerut: मेरठ में दिल्ली रोड पर महावीर के पास बजाज फोम हाउस के गोदाम में गुरुवार 2 मई को दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा पाए. वहीं दुकान में आग लगने से लाखों के अनुमान की सूचना है।

Meerut: इलाके में मची अफरा तफरी

वहीं आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मी बेहोश भी हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बजाज फार्महाउस के मालिक विजय गेरा ने बताया कि बीते सोमवार को उनके भाई अश्वनी गेहरा का निधन हो गया था, जिसके कारण चार दिन से उनकी दुकान बंद थी. गुरुवार सुबह फॉर्म के गोदाम में आग लग गई.

बता दें कि दिल्ली रोड मेरठ के सबसे व्यस्ततम मार्ग है. वहीं इस रोड पर स्थित फोम हाउसे में आग लगने की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई. व्यापारियों ने दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Etah: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीते 10 सालों में लाखों किसानों ने की आत्महत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button