Advertisement

Etah: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीते 10 सालों में लाखों किसानों ने की आत्महत्या

Etah: बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- बीते 10 सालों में लाखों किसानों ने की आत्महत्या

Share
Advertisement

Etah: सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एटा पहुंचे. जहां उन्होंने सपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तो नूतन बच्चे का और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार सुरक्षित रहेगा.

Advertisement

पेपरलीक मामले को लेकर कसा तंज

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने फसल की लागत बढ़ा दी है. बीजेपी ने किसान आंदोलन को रोका था. 10 साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है और यह लोग वह लोग हैं जो भारत को विश्व गुरु बनाने का दावा करते हैं युवाओं नौकरी नहीं मिल पा रही, लगातार परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. यह वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं और संविधान के भक्षक हैं हम लोग सरकार में आए तो संविधान को नहीं बदलने देंगे.

गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर की व्यवस्था कर दी जाएगी समाप्त-

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि बड़े पैमाने पर यहां के लोग फौजी की तैयारी करते हैं. यहां से सबसे ज्यादा लोग फौजी जाते हैं जानबूझकर अग्नि वीर व्यवस्था यह लोग लेकर आए हैं गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्नि वीर व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी और जो पश्चिम से हवा चली है बीजेपी का सफाया हो चुका है समाजवादियों ने एंबुलेंस चलाई थी भाजपा वालों ने खराब कर दी.

दिल्ली सीएम को अपराधी बनाकर जेल भेजा

इसके ससाथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर भी उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपराधी बनाकर जेल भेज दिया. झूठे मुकदमे लगा दिए. समाजवादियों पर भी झूठे मुकदमे लगाए. जनता पर भी मुकदमे लगे हैँ और बड़ी बात यह है कि इलेक्ट्रोल बांड ने भाजपा कि पोल खोल दी है.

रिपोर्ट- सचिन यादव, एटा

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, स्वास्थ्य सचिव ने जारी की 20 बिन्दुओं की गाइडलाइंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *