राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची अयोध्या, सरयू तट पर आरती…हनुमान गढ़ी और रामलला के करेंगी दर्शन

President Murmu
President Murmu Visit Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुंची। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। अपने अयोध्या प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री हनुमान गढ़ी मंदिर, श्री राम मंदिर और कुबेर टीला में दर्शन और आरती करेंगी। वे सरयू पूजन और आरती भी करेंगी।
राष्ट्रपति का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम?
President Murmu Visit Ayodhya: बता दें कि, राष्ट्रपति सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी जाएंगी। जिसके बाद शाम 4.50 बजे हनुमंत लला की आरती में शामिल होंगी। इसके बाद शाम 5.45 बजे सरयू पूजन और आरती करेंगी। यहां से रामजन्मभूमि पहुंचकर शाम 6.45 बजे रामलला के दर्शन कर आरती में शिरकत करेंगी. शाम 7.15 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगी। इसके बाद वह एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
President Murmu Visit Ayodhya: इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, आरएएफ, एटीएस व पीएसी के जवान भी जगह-जगह तैनात हैं।
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: चेपॉक में गेंदबाज रहेंगे हावी या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाल, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप