आजादी के बाद से कांग्रेस दिशाहीन और अब नेतृत्वहीन भी हो गई- सीएम योगी

CM Yogi Lucknow

CM Yogi Lucknow

Share

CM Yogi Lucknow: लखनऊ में यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ ने कांग्रेस पर करारा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस को दिशाहीन और नेतृत्वहीन बताते हुए उसे भारतीय संस्कृति को बदनाम करने वाली पार्टी बताया है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि यह सनातन संस्कृति को कोसने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के विकास और उसकी संस्कृति की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस जो देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है, दुर्भाग्य से आजादी के बाद वो दिशाहीन हो गई. आज वह नेतृत्वहीन भी हो गई है। यह दिशाहीनता का दुष्परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने लगातार भारत की सभ्यता और संस्कृति को कोसने, अपमानित करने और सनातन को हर तरह से बदनाम करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा, यही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यूपीए सरकार के दौरान देखने को मिली थी जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री ने भगवा आतंकवाद के नाम पर भारत की संस्कृति का अपमान करने की कोशिश की. दुनिया के सामने इसे बदनाम करने का भी प्रयास किया. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सभ्यता और संस्कृति को दुनिया में सम्मान मिल रहा है। भारत का गौरव पुनः स्थापित हुआ है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, भाजपा के नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में चुनाव लड़ रही है। हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं. देश के सम्मान के लिए, देश के विकास के लिए जो अभूतपूर्व काम किया गया है, उसे लेकर आम जनता के मन में बहुत सकारात्मक भावना है.

यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी, गृह मंत्रालय ने कहा… लगता है फर्जी कॉल था

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप