सीएम नीतीश का आरजेडी पर निशाना, बोले… यह लोग सब कुछ खत्म कर देना चाहते थे

CM Nitish in Arariya
CM Nitish in Arariya: अररिया जिले के रानीगंज स्थित लालजी हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां अपने संबोधन में राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्य और योजनाओं को गिनाया, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में महागठबंधन के साथ जब सरकार बनाई थी तो यह लोग सब कुछ खत्म कर देना चाहते थे। पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण को समाप्त कर देने के फिराक में थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर हरेक चीजों को प्राथमिकता के तौर पर दुरुस्त किया गया।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब इनके पिता और माता को मौका मिला तो कोई काम किया नहीं। अब लोगों को झांसा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक राज्य सरकार ने 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार देने का काम किया। 2020 के बाद 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ने को लक्षित कर रखा था।
उन्होंने कहा कि चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है।एक लाख का काम पूरा होने वाला है और 3 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सारा काम हमलोगों ने किया और वे बोलते फिर रहे हैं कि हमने किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर उनलोगों ने क्या काम किया। हमने बीजेपी के साथ मिलकर सात निश्चय योजना के तहत बिजली, नल जल, शौचालय, हर गली पक्की नाली और सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण काम किए।
चुनावी जनसभा को बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी,एनडीए प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया। संचालन जेडीयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की।
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में सियासी रार, तेजस्वी बोले ‘चाचा’ हाईजैक, विजय सिन्हा ने दिया ये जवाब…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप