Bihar: घर में चल रहीं थीं बुआ की शादी की रस्में, भतीजे की मौत की ख़बर से पसरा मातम

Death in Kaimur

Death in Kaimur

Share

Death in Kaimur: कैमूर के एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां शादी वाले घर में तालाब के पास खेलने गया एक मासूम पानी से भरे तालाब में गिर गया और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई. डूबने की सूचना पर बच्चे को काफी तलाश किया गया. बच्चा बेहोशी की हालत में मिला. चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

मामला जिले के गांव पिपरिया का बताया जा रहा है. यहां एक घर में शादी की रस्में चल रही थीं. तभी उस घर का एक आठ वर्षीय मासूम खेलने के लिए तालाब के किनारे चला गया. अचानक उसका पैर फिसला और तालाब में गिर गया. तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी बंसंत कुमार का पुत्र राजा कुमार(8) बताया जाता है.

 सदर अस्पताल पहुंचे बच्चे के चाचा रोहित कुमार ने बताया कि मेरे घर में बहन की शादी की रस्में चल रही हैं. कि बुधवार को हल्दी मंडप का कार्यक्रम था. मंगलवार को यह हादसा हो गया. हादसे के बाद पूरे घर में मातम का माहौल है.

उन्होंने बताया कि बच्चे के डूबने के बाद कुछ लोगों ने शोरगुल किया. इस पर अन्य लोग मदद के लिए पहुंचे. बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया. स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.  वहीं इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: पटना साहिब से कांग्रेस पार्टी ने अंशुल अविजित को बनाया लोकसभा प्रत्याशी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप