विपक्षियों पर निशाना: CM नीतीश बोले… वे सिर्फ पैसा कमाने और अपने परिवार को बढ़ाने में…

CM Nitsih in Katihar
CM Nitsih in Katihar: बिहार के कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने ए जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान एनडीए प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने कहा कि एनडीए में जो एक्टिव होता है उसे आगे बढ़ाया जाता है. अटल जी और मोदी जी क्या परिवारवाद से आए? वो अपनी मेहनत के दम पर आए. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी को लेकर परिवारवाद पर निशाना साधा.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आपसे वोट मांगने आया हूं। मैं चाहता हूं कि हम 40 सीट जीतें और देश में हम 400 सीट जीतेंगे। नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। देश आगे बढ़ेगा, बिहार आगे बढ़ेगा। दूसरे लोगों ने आजतक कुछ काम नहीं किया है। वे सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में रहेंगे। अपने परिवार को बढ़ाने में रहेंगे।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए जीतेगा तो सबका उत्थान होगा. आप समझ लीजिए हम लोगों की पार्टी में भी कोई परिवार का नहीं है. सब लोग मेहनत करते हैं और आगे बढ़ते हैं. हमने पहले भी कहा है कि आप सबको और पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानता हूं. वहीं दुलाल चंद गोस्वामी का अभिनंदन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये आपके बीच ही रहते हैं. सभी समस्याओं का हल होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: गिरिराज सिंह बोले… तेजस्वी हताश, पप्पू यादव ने की बिच्छू से तुलना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप