Moradabad: CM योगी ने भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Moradabad: CM योगी ने भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Share

Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (23 अप्रैल) को मुरादाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

Moradabad: बीते शनिवार को हुआ था निधन

मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को 71 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रह चुके थे, जबकि 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद भी चुने गए। हालांकि, 2019 में वो हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने इस बार उन्हें फिर से लोकसभा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।

ये भी पढ़ें- UP: आचार संहिता का कड़ाई से किया जा रहा अनुपालन, 22 अप्रैल को कुल 239.20 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग समेत नकदी जब्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें