Bihar: बीजेपी नेता रविशंकर बोले… निर्णायक और ऐतिहासिक जीत होगी

Ravishankar Prasad on Election

Ravishankar Prasad on Election

Share

Ravishankar Prasad on Election: बिहार में नेताओं की जुबानी जंग बदस्तूर जारी है. हर नेता अपने गठबंधन की जीत का दावा करने में लगा है. पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी अब अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार पीएम मोदी को चाहता है. हम बिहार में 40 सीटें जीतेंगे.

पटना में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, निर्णायक और ऐतिहासिक जीत होगी. मैं विश्वास से कहता हूं कि हम बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे और देश में 400 पार होगा. बिहार भी स्थायी सरकार चाहता है. बिहार प्रधानमंत्री मोदी को चाहता है। मोदी जी गरीबों, पिछड़ों-अति पिछड़ों के नेता हैं. यह जमीन पर काम करने वाले और हवा में दावा करने वालों के बीच का संघर्ष. हम जीतेंगे.

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, उनकी(तेजस्वी यादव) पारिवारिक जमींदार समाप्त हो जाएगी. परिवार का एक भी सदस्य नहीं जीतेगा और उनका खाता नहीं खुलेगा.

LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर और NDA गठबंधन के नाम पर लोगों में उत्साह है. कई ऐसे लाभार्थी हैं जिनको प्रधानमंत्री की गरीब जन कल्याण योजना से लाभ मिला है और वो आज भी पूरे समर्पण भाव से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हैं.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का NDA पर कटाक्ष, बोले… इनकी फिल्म ‘400 पार’ फर्स्ट फेज में ही फ्लॉप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप