पहले चरण के मतदान के बाद हताश महसूस कर रहे आरजेडी के ‘राजकुमार’: संजीव चौरसिया

Sanjeev to RJD

Sanjeev to RJD

Share

Sanjeev to RJD: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के समापन के बाद राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने शनिवार को कहा कि चुनाव के प्रथम चरण के मतदान कल खत्म हुए उसके बाद राजद के राजकुमार अपने आप को हताश महसूस कर रहे हैं। राजद पूरी तरीके से बिहार में साफ होती दिखाई दे रही है.

उन्होंने कहा कि आरजेडी द्वारा दलितों का अपमान किया जा रहा है। चिराग़ की मां पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है लेकिन तेजस्वी नही बोल रहें है। लालू यादव ने भी रामविलास पासवान पर टिप्पणी करते थे. राबड़ी देवी ने सदन में चप्पल निकालने का काम किया था। सत्ता में रहते इन्होंने क्या किया। अगड़ा पिछड़ा करके ये लोग वोट लेना चाहते हैं। दबंगों से प्यार दलितों पर अत्याचार करते हैं. ये लोग सामंतवादी विचार को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

संजीव चौरसिया ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के उपर राजद नेता का बयान ये साबित करता है कि सनातन धर्म का अपमान करना इनकी फितरत रही है। तेजस्वी यादव आपने माता पिता के पदचिह्नों पर चल रहें हैं। जनता ने तेजस्वी यादव को नाकार दिया है आने वाला दिनों में फैसला आ जाएगा। कुछ भी प्रयास कर ले इंडी गठबंधन की सरकार बनती नहीं दिख रही है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर तंज, बोले… लालू प्रसाद को सड़क पर लाने वाले नेता बिहार आए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप