समस्तीपुर समाजवाद की पाठशाला, फर्जी समाजवादियों का मंसूबा यहां कामयाब नहीं: उमेश कुशवाहा

Umesh in Samstipur
Umesh in Samstipur: बिहार जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शुक्रवार को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी एवं बेगुसराय लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के नामांकन समारोह में शामिल हुए। दोनों जगहों पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय जनता से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म और कर्म भूमि समस्तीपुर असली समाजवाद की पाठशाला है। यहाँ की जागरूक जनता सही और गलत के हर पहलू से अवगत है। समस्तीपुर की जनता भलीभाँति इस बात को समझती है कि ‘विकसित भारत और विकसित बिहार’ के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी-नीतीश की जोड़ी कितनी आवश्यक है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद के शासन में पूरे बिहार में भय और असुरक्षा का माहौल होता था। आम जनता की बात छोड़िए, बड़े-बड़े अधिकारी और नेता भी खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। 15 सालों तक बिहार की जनता को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन बसर करना पड़ा।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और शिक्षा की चौपट स्थिति थी. आज हमारा बिहार सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है। नीतीश कुमार ने जब बिहार की कमान संभाली तो उन्होंने हर घर बिजली, पानी और शौचालय की सुविधाएं पहुंचाईं। टोले और मोहल्लों में पक्की सड़कें बनवाईं. जिससे आवगमन की सुविधाएं बेहतर हो। नीतीश कुमार ने विगत 18 वर्षो में न्याय के साथ समावेशी विकास का बेजोड़ उदारहण देश-दुनिया के सामने पेश करने का काम किया हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से बिहार विकास के नित-नए आयाम तय कर रहा है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सीट की जो कसर बाकी रह गई थी उसे अबकी बार पूरा करना है. यह जीत सिर्फ एनडीए उम्मीदवार की जीत नहीं बल्कि बिहार की तरक्की और नए पीढ़ियों के उज्जवज भविष्य की जीत साबित होगी। उन्होंने कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियों के झांसे में जनता नहीं आएगी। बिहार में 40 और देश में 400 पार सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत का लक्ष्य पूरा होगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: पहले चरण में फूटा लालटेन का शीशा, अगले चरण में बुझ जाएगी- विजय कुमार सिन्हा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप