UP News: प्रियंका गांधी बोलीं…’ये कहना काफी नहीं कि डरिए मत… हम तो वैसे भी नहीं डरते’

Priyanka in Sharanpur

Priyanka in Sharanpur

Share

Priyanka in Sharanpur: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी वाड्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो कैसे कह सकते हैं कि वो 400 पार जाएंगे. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अगर ईवीएम में बिना गड़बड़ी किए चुनाव कराए गए तो ये लोग 180 सीट भी बमुश्किल जीत पाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि उनके नेता संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. इसका मतलब क्या है.

सहारनपुर में PM मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “उनके नेता हर जगह जाकर ये क्यों कह रहे हैं कि संविधान को बदलने वाले हैं? जब संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा. सबके वोट के अधिकार का क्या होगा? इसका जवाब दें। ये कहना काफी नहीं है कि डरिए मत…हम तो वैसे भी नहीं डरते।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, .या तो इन्होंने कुछ गड़बड़ पहले से कर रखी है कि इनको पता है कि इन्हें 400 पार मिलने वाले हैं. अगर देश में ऐसा चुनाव हो जिसमें EVM में कोई गड़बड़ न हो तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये 180 से ज्यादा सीटें नहीं ले सकते, उससे भी कम सीटें लेंगे।

यह भी पढ़ें: पिता बीजेपी नेता, बेटे को महागठबंधन से टिकट, क्या है गोपालगंज का चुनावी हाल, जानें…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप