PM मोदी का ममता पर हमला, बोले- ‘रामनवमी की शोभायात्रा की परमिशन TMC के गुंडे तय करते हैं’

PM Modi

PM Modi

Share

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएं यहां के लोगों तक पहुंच न पाए। TMC की सरकार या तो केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है।”

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा। कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है।”

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दो TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता।  ये TMC के तोलाबाज और गुंडे तय करते हैं।  बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिलती।  उसके लिए श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है।  लेकिन रामनवमी और दुर्गा पूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है।

ये भी पढ़ें: रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दाखिल किया नामांकन…CM मोहन यादव, शिवराज चौहान रहे साथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप