Deoria: शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, बकरी को बचाने के चक्कर में झुलसा मजदूर

Deoria: शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, बकरी को बचाने के चक्कर में झुलसा मजदूर
Deoria: देवरिया के बीरामपुर कारखाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई. जिसके चलते झोपड़ी में बंधे बकरी और बछिया को बचाने गया मजदूर आग की चपेट में आ गया. वहीं जलती हुई झोपड़ी ऊपर गिर जाने से बकरी, बछिया और मजदूर की झुलसने से मौत हो गई.
शार्ट सर्किट होने से लगी आग
जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव निवासी रंजीत प्रजापति 35 वर्ष पुत्र राम नक्षत्र प्रजापति पोलदारी का काम करता था. परिजनों ने घर पर बकरी और गाय पाल रखा था. रात में खाना खाने के बाद वह दूसरे के घर जाकर सो गया. घर के आगे बनी झोपड़ी में छह बकरियां और बछिया बंधे हुए थे. देर रात बिजली के तार में सर्किट हो गया जिसके चलते पशुओं से बंधे झोपड़ी में आग लग गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जब उसकी पत्नी ने उसे जगाया तो वह तुरन्त बछिया और बकरी को बाहर निकालने के लिए झोपड़ी में घुस गया.
Deoria: हादसे में झुलसा मजदूर
वहीं आग की लपटें तेज होने के कारण झोपड़ी जलकर उसके ऊपर ही गिर गई. हादसे में सभी बकरियां, बछिया और रंजीत पूरी तरह झुलस गए. जिससे बकरियों और बछिया की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रंजीत की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी.
ये भी पढ़ें- UP: बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर निषाद पार्टी से बनाया प्रत्याशी, विनोद कुमार बिंद देंगे TMC को टक्कर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप