Bihar: ट्रांसफार्मर की चिंगारी से सुलगी ‘मौत की आग’, झुलसने से छह लोगों ने तोड़ा दम

Fire of Death
Fire of Death: बिहार में एक दर्दनाक हादसे की ख़बर है. यहां ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने छह लोगों की जिंदगी निगल ली. घटना रोहतास जिले की है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिसने भी हादसे के बारे में सुना वह घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा.
बताया गया कि सासाराम के कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में लगे एक ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली. यह चिंगारी पास के ही टिन के बने एक मकान पर जा गिरी. इसके बाद देखते ही देखते आग लग गई और आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना में छह लोगों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं, तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल है.
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. मकान में लोग खाना खाने के बाद सो रहे थे. चिंगारी के कारण लगी आग को बुझाने के लिए घर के लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हादसे में देव चौधरी की पत्नी पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्रियां, एक पुत्र मोहित कुमार तथा देव की बहन माया देवी की झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में लगे रहे. पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे में घर भी जलकर पूरी तरह राख हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Patna: जदयू की बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप