Uttar Pradesh

Mukhtar Ansari Case: मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाएंगे बेटे अब्बास, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत

Mukhtar Ansari Case: सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने पिता की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है. मुख्तार अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा जाएगा, जिसमें उसका बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल होगा. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि अब्बास अंसारी को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उसके गाजीपुर स्थित घर ले जाया जाएगा. पुलिस हिरासत में ही अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.  

सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये निर्दे

सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि अब्बास अंसारी को लेकर पुलिस की टीम मंगलवार शाम करीब 5 बजे से पहले गाजीपुर के लिए रवाना हो जाए. कोर्ट अब्बास अंसारी को अपने परिजनों से 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को मिलने की इजाजत दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को निर्देश दिया कि इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे.

हार्ट अटैक आने से मुख्तार अंसारी की हुई थी मौत

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम हार्ट अटैक आने से बांदा के अस्पताल में मौत हो गई थी. डीजी (जेल) एस.एन. साबत के बयान के मुताबिक, मुख्तार अंसारी रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे. गुरुवार को रोजा तोड़ने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि, उनके बेटे उमर अंसारी का दावा था कि पिता को जेल में स्लो प्वाइजन दिया गया.

ये भीपढ़ें- Pilibhit: विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले- कांग्रेस की कुटिल चालों से हुआ देश का विभाजन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button