Noida: अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चों समेत 3 केयरटेकरों को बचाया गया

Noida: अनाथालय में लगी आग, 16 बच्चों समेत 3 केयरटेकरों को बचाया गया

Share

Noida: नोएडा के एक अनाथालय में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. बता दें कि आग नोएडा के सेक्टर 26 में स्थित विवेकानंद अनाथालय में लगी थी. बिल्डिंग में जिस समय आग लगी उस समय इसमें करीब 16 बच्चे और 3 केयर टेकर सो रहे थे. आग अनाथालय के गोदाम में लगी थी. वहीं आग की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 20 और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी बच्चों और केयरटेकर को सुरक्षित बाहर निकाला.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. जिससे करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत इतनी रही कि आग की इस घटना में सभी लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं दूसरी ओर इस घटना से अनाथालय और सारा समान जल जाने की वजह से बच्चों के रहने और अनाथालय पर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है.

बिल्डिंग के गोदाम में लगी थी आग

दमकल के मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जब फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली कि रामकृष्ण विवेकानंद मिशन जो की एक ट्रस्ट है, उसके अनाथालय में आग लगी है. जिसके बाद दो फायर यूनिट यहां पर रवाना हुई है जिनकी मदद से पर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि आग बिल्डिंग के बेसमेंट में बने गोदाम में लगी है. जिसमें अनाथालय का सामान रखा गया था.

Noida: 16 बच्चों समेत 3 केयरटेकरों का किया गया रेस्क्यू

बता दें कि जिस अनाथालय में आग लगी थी इसमें 16 बच्चे रह रहे थे, जो कि 4 साल से लेकर 12 साल के हैं, और तीन केयरटेकर हैं जो उनकी देखभाल करते हैं. दमकल विभाग के मुताबिक सबसे पहले बच्चों और केयर टेकर को रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें- Election 2024: आज कांग्रेस चुनाव के लिए जारी करेगी घोषणापत्र, जानें क्या-क्या हो सकता है शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप