चुनाव से पहले बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचीं रोहिणी आचार्य, टेका मत्था, किया अभिषेक

Rohini Acharya in Baba Hariharnath

Rohini Acharya in Baba Hariharnath

Share

Rohini Acharya in Baba Hariharnath: लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री रोहिणी आचार्य के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने शिवलिंग का पंचगव्यों से अभिषेक किया और मत्था टेका. इस दौरान उनके समर्थकों की काफी भीड़ भी रास्ते और मंदिर में मौजूद रही. बता दें कि रोहिणी आचार्य इस बार सारण से लोकसभा सीट पर आरजेडी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी.

आरजेडी कोटे से सारण लोकसभा सीट से चुनाव की टिकट मिलने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सारण पहुंची. उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र स्थित सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर  पूजा अर्चना की है। इस दौरान रोहिणी आचार्य के पिता लालू प्रसाद यादव मां राबड़ी देवी मौजूद थी। सभी ने बाबा हरिहर नाथ का पंचगव्यों से अभिषेक किया है।

विदित हो कि लालू परिवार को सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ से काफी लगाव रहा है। इससे पहले कई दफे लालू प्रसाद यादव पूरे परिवार के साथ यहां पूजा अर्चना करने आए हैं. चुनावी सरगर्मी में सोमवार की सुबह हरिहरनाथ मंदिर में रोहिणी आचार्य ने पूजा कर बाबा हरिहरनाथ से सारण लोकसभा सीट से जीत की कामना की है।

इस दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर राजद समर्थकों के द्वारा लालू परिवार और रोहिणी आचार्य का भव स्वागत किया गया। लालू परिवार ने बाबा हरिहर नाथ से सारण लोकसभा समेत बिहार की लोगों की खुशहाली की कामना की है।

रिपोर्टः यशवंत कुमार सिंह, संवाददाता, छपरा, बिहार

यह भी पढ़ें: बिहार के अररिया में भीषण अग्निकांड, 76 घर आग की जद में

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें