बिहार के अररिया में भीषण अग्निकांड, 76 घर आग की जद में

Fire in Arariya

Fire in Arariya

Share

Fire in Arariya: बिहार के अररिया में भीषण अग्निकांड हो गया. इस अग्निकांड में 76 घर जलकर राख हो गए. घटना में घरों में रखा सामान भी जल गया है. मकान मालिकों को घरों में रखा सामान निकालने तक का समय नहीं मिल पाया. वहीं इस घटना में जनहानि की ख़बर नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बिहार के अररिया में भीषण अगलगी में 76 घर जलकर राख होने से करीब एक करोड़ रूपये संपत्ति का नुकसान हुआ है.  दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना  नगर थाना के बेलवा पंचायत के टापू टोला की बताई जा रही है.

वहीं आग लगने से  6 दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गए. हालांकि आज किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के दो बड़े व दो छोटे दमकल टापू टोला पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी में ट्रैक्टर, बाइक, फर्नीचर, नगद, ज्वेलरी समेत करीब एक करोड़ रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।

रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, फारबिसगंज, बिहार

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक को धमकीः ’50 लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को मार देंगे’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें