Uttar Pradesh

UP News: ‘नशे में हम नहीं ये समा नशीला है…’, पुलिस पर चढ़ा रील का नशा

UP News: रील बनाने का यह शौक आम जनता के साथ सरकारी नौकरी करने वालों को भी है, ज्यादातर वीडियो पुलिस विभाग के वायरल हुए हैं. वह भी पुलिस की यूनिफर्म को पहने रील बनाते हुए कई बार अधिकारियो ने कार्यवाही भी की और चेतावनी भी दी. इसके बाद भी पुलिस विभाग में तैनात युवा पीढ़ी के नौजवानों के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के औरैया में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसमें वह बुलेट पर बैठकर ‘नशे में हम नहीं ये समा नशीला है’ गाने पर रील बना रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. इस मामले में सिपाही का कहना है कि पुराने वीडियो को एडिट करके किसी ने वायरल किया है.  वहीं, सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है. सिपाही विवेक पोंगल की पोस्टिंग अभी औरैया जिले के फफूंद थाना में है.

यूपी पुलिस के सिपाही के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन सवाल यह भी है कि कुछ दिन पहले नोएडा में दो लड़कियों के स्कूटी पर रील बनाने पर पुलिस ने 33 हजार का चालान काटा था. जिसके बाद चालान की राशि और भी बढ़ा दी थी लेकिन सवाल है कि क्या यह कार्रवाई केवल आम पब्लिक के लिए ही होती है. 

औरैया जिले के फफूँद थाने में तैनात विवेक नामक सिपाही का रील बनाते हुए वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विवेक, एक सिपाही, पुलिस की बाइक के साथ रील बनाता है, तो कभी अपनी ही बुलेट बाइक की हेड लाइट पर जाट लिखा कर उसे थाना परिसर में घुमाकर रील बनाता है। पुलिस इस वीडियो को पुराना बताकर जांच की बात कह रही है। जबकि सैनिक फफूंद में तैनात होकर रील बना रहे हैं।

इस मामले में डिप्टी एसपी राम मोहन शर्मा अजीतमल ने कहा कि पुलिसकर्मी का वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि यह वीडियो पुराना था। जब मैं यहां पर अंडर ट्रेनी पर था तब मैंने अज्ञानता मैं यह वीडियो बनाई थी. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को जांच दी गई है.

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: आखिरी बार मुख्‍तार अंसारी की मूंछो पर ताव देता नज़र आया बेटा उमर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button