
Candidates declared by CPI(ML): बिहार में होने वाले लोकसभा चुनावों और उप चुनाव के लिए CPI(ML) ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ज्ञात हो कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बाद यह फैसला लिया गया है। शुक्रवार को इंडी एलायंस से सीट बंटवारे की घोषणा कर दी थी। इसमें CPI को एक सीट, CPI (ML) को तीन सीट, आरजेडी को 26 सीट और कांग्रेस को नौ सीट दी गई थीं।
इस बंटवारे के बाद भाकपा माले को काराकाट. आरा और नालंदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने थे। अब पार्टी ने काराकाट से राजाराम कुशवाहा, आरा से सुदामा प्रसाद, वही सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से संदीप सौरभ को प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को पार्टी ने आधिकारिक रुप के इन प्रत्याशियों की घोषणा की। वही अगिआंव सुरक्षित सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी ने शिवप्रकाश रंजन को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Karpoori Thakur: बिहार की राजनीति में जमीन जुड़े शख्स को देश का सर्वोच्च सम्मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप