
Umesh to I.N.D.I. Alliance: बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो रहा है। यह राजनीतिक रूप से हास्यास्पद के साथ-साथ गठबंधन धर्म की मूल भावना के विपरीत किया गया आचरण है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे के गणित पर नजर डालें तो ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी ने राजद के समक्ष खुद को आत्मसमर्पित कर दिया. सीट बंटवारे में सिर्फ राजद की मनमानी चली है। जिन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस लंबे समय से तैयारी कर रही थी उसे भी राजद ने अपने पाले में कर लिया है। बिहार कांग्रेस के अंदर से ही अब विरोध के स्वर उठ रहे हैं. पार्टी के कई पुराने नेता सीट बंटवारे से नाखुश हैं।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शीर्ष नेताओं के बीच ही जब तालमेल नहीं बैठ रहा है तो जमीनी कार्यकर्ता कैसे चुनाव में एकजुट हो सकेंगे। राजनीतिक मजबूरियों का यह गठबंधन है, परिवार और प्रॉपर्टी को बचाने के लिए सभी विपक्षी साथ आने पर मजबूर हैं। इन्हें सिर्फ अपनी चिंता है, जनता के लिए इनके पास कोई एजेंडा नहीं है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वार्थपरक गठबंधन पर जनता भरोसा नहीं करेगी। निजी स्वार्थ के बुनियाद पर टिके महागठबंधन को बिहार में 2019 से भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: चिराग को शुभकामनाएं… यहां कोई अमृत पीकर नहीं आया- तेजस्वी यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप