बिहार की एक पार्टी की नस-नस में अराजकता, तानाशाही- आनंद मोहन

Anand Mohan to RJD
Anand Mohan to RJD: पप्पू यादव को पूर्णियां से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नाम लिए बगैर राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, कैसा महागठबंधन है! एक व्यक्ति अपनी पार्टी को ज्वाइन करता है और कहता है कि मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया. बिहार के एक पार्टी की नस-नस में अराजकता भरी है, तानाशाही है और वह जब-जब मजबूत होता है, बिहार भयक्रांत हो जाता है.
‘कांग्रेस और वाम दल करें आत्ममंथन’
उन्होंने कहा, वाम दल और कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि हमारी स्थिति पूर्व में कैसी थी और अब लालू जी के आने के बाद उनकी स्थिति क्या हो गई है. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल शिवहर पूर्व सांसद लवली आंनद संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेगी. तत्पश्चात एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिवादन का कार्य किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कल्याण पटेल,रामनाथ पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता हरिद्वार राय पटेल, जदयू नेता अवध किशोर, भाजपा नेता बजरंगी सिंह, जदयू युवा अध्यक्ष अमित कुमार, राणा राजीव समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टः समीर कुमार झा, संवाददाता, शिवहर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: अरुण कुमार ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ, बोले… हम माला जपने वाले साधु नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप