Bihar: इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Seat Shearing Final

Seat Shearing Final

Share

Seat Shearing Final: बिहार में इंडी गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मामला सुलझ गया है. कांग्रेस अब बिहार में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी जारी थी. चर्चा थी कि शायद कांग्रेस और आरजेडी में बात नहीं बन पा रही है. अब इस मुद्दे का हल निकल गया है.

इन सब के बीच एक मुद्दा पप्पू यादव है. जो सीटें कांग्रेस को मिली हैं उसमें पूर्णियां का जिक्र नहीं है. वही आरजेडी ने इस सीट से बीमा भारती को टिकट दिया है. दूसरी ओर पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लड़ने का दम भरते नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में देखना लाजिमी होगा कि आखिर पप्पू यादव का क्या स्टैंड रहता है.

कांग्रेस को जो सीटें मिली हैं उनमें कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, बेतिया, पटना साहिब और सासाराम शामिल हैं. वहीं अभी शिवहर या महाराजगंज पर पेंच फंसा है. देखना है कांग्रेस को नौवीं सीट के रूप में इसमें से कौन सी सीट मिलती हैं.

बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ हुई बैठक में इस मामले पर स्थिति स्पष्ट हो गई. तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही सीटों को फाइनल किया जाएगा. किसी भी तरह का विवाद नहीं है.

यह भी पढ़ें: UP: लड़की ने नदी में लगाई मौत की छलांग, वीडियो वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप