सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, आरजेडी के खिलाफ जाने में सकुचा रही कांग्रेस!

Seat Shearing in I.N.D.I Alliance
Seat Shearing in I.N.D.I Alliance: बिहार में अभी तक आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के पेंच नहीं सुलझा है। वहीं जनअधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव भी बिहार के पूर्णियां से लोकसभा उम्मीदवारी को लेकर अड़े हैं. प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए भी नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस मामले में जेडीयू के नीरज सिंह ने भी तंज कसा है। आरजेडी नेता का कहना है कि सभी दलों में बात हो रही है.
माना जा रहा है कि कांग्रेस- आरजेडी के खिलाफ जाने में संकोच कर रही है तो वहीं आरेजडी भी कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है. अब ऐसे में यह सीट शेयरिंग की गुत्थी कैसे सुलझेगी यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल सीट शेयरिंग न होने से पार्टी के प्रचार प्रसार में देरी हो रही है. वहीं जनता भी कई सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति में है.
वहीं सीट शेयरिंग के मुद्दे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने तेजस्वी यादव के साथ बैठक भी की। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार तक स्थिति साफ हो सकती है। वहीं देखने वाली बात यह है कि जेडीयू के महागठबंधन से अलग होने के बाद भी कांग्रेस को अपने उम्मीदवार उतारने के लिए दर्जन भर सीटें भी बिहार में नहीं मिल रही हैं.
वहीं बात अगर पूर्णियां की करें तो पहले भी इस सीट को लेकर खींचतान होती रही है। 2009 में दोनों पार्टियों ने आपसी सहमति न बनने पर अलग अलग चुनाव लड़ा. वहीं अब दूसरी ओर पप्पू यादव का अड़ियल रुख भी कांग्रेस के गले की फांस बन गया है। उनका विनम्र विरोध जारी है.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव का नामांकन अब खत्म होने को है। अभी तक इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा और समन्वय नहीं हो पाया है।
नीरज कुमार सिंह ने कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि कांग्रेस हमारे बदौलत है जबकि सच्चाई यह है कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस एक सीट जीती थी और राष्ट्रीय जनता दल शून्य पर आउट हो गई थी। नीरज कुमार सिंह का यह कहना था कि हम लोगों को यह एहसास हो गया था कि इस सीट शेयरिंग पर मामला फंस सकता है। इसलिए हम लोगों ने अपना पिंड छुड़ा लिया।
वहीं देखा जाए तो अभी तक आरजेडी कांग्रेस को पूरी तरह डोमिनेट कर रही हैं. अंदरखाने में हलचल है कि कांग्रेस नेता इससे नाराज हैं. हो सकता है कि कुछ सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता आमने-सामने आ जाएं। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर किसी की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.
वहीं आरेजडी के एजाज अहमद का कहना है कि सभी दलों में बात हो रही है। बातचीत में सारे मामले सामने आ जाएंगे। हम लोग मुद्दों के आधार पर नरेंद्र मोदी को घेरने में सफल हैं। सभी दल एक दूसरे को सम्मान देते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी जनता और जनता के मुद्दों को लेकर के उनके बीच में जाएंगे। जिस तरीके से बिहार ने जन विश्वास का संदेश दिया है, उसी तरीके से इसे हम देश स्तर पर ले जाने का काम करेंगे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: सीएम योगी सहित ये चार सीएम बीजेपी के लिए यूपी में करेंगे प्रचार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप