Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, दिग्विजय सिंह को मिला रायगढ़ से टिकट

Election 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, दिग्विजय सिंह को मिला रायगढ़ से टिकट

Share

Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 45 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से, इमरान मसूद को सहारनपुर से और दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है.

Election 2024: इन राज्यों से इतने उम्मीदवारों को मिला टिकट

बता दे कि कांग्रेस द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 4, तलिमनाडु की 8, राजस्थान की 3, सूची में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की नौ, तलिमनाडु की आठ, महाराष्ट्र की चार, राजस्थान की तीन, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की दो-दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है वहीं पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Kejriwal Arrest: आज पूरी दिल्ली में प्रदर्शन करेगी AAP, होलिका दहन के साथ फूंका जाएगा पुतला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर