सीएम नीतीश कुमार ने दीं बिहार दिवस की शुभकामनाएं

Bihar Diwas
Bihar Diwas: मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं हैं। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन बिहार और बिहारवासियों के लिए समर्पित है. हम सदैव प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे।
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखेंगे। हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊँचाई पर पहुँचायेंगे एवं बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: जयपुर हादसे में मारे गए बिहार के लोगों के प्रति सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।