
Uttarakhand: लोकसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को पांचों सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना होगी।
2019 में भी उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई थी। तब 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव से यह आंकड़ा कम था। नैनीताल संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 66.39 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि पौड़ी में सर्वाधिक 48.78% मतदान हुआ था। 2014 में 62.15 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
Uttarakhand: पहले चरण में होगा उत्तराखंड में हर सीट पर चुनाव
उत्तराखंड में पहले चरण के दौरान चुनाव होंगे. पहले चरण के दौरान 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 27 मार्च तक नामांकन होगा. इसके बाद पहले चरण के दौरान 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 30 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. जबकि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
पांचों सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। भाजपा ने चुनाव में पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को घोषित कर दिया है। टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा उम्मीदवार हैं। साथ ही, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी पर दांव लगाया गया है।
कांग्रेस तीन सीटों पर घोषित कर चुकी उम्मीदवार
उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है। टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है। दो सीटों पर अभी भी विवाद है।
उत्तराखंड में मतदाता
- 83,37066 कुल मतदाता
- 4361360 पुरुष मतदाता
- 3975134 महिला मतदाता
- 286 ट्रांसजेंडर मतदाता
यह भी पढ़ें: Moradabad: CM Yogi ने जनसभा को किया संबोधित, मिर्ज़ापुर की जनसभा से जुड़े वर्चुअली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए