Bihar में दो बड़े बालू कारोबारी के ठिकानों पर ED की छापामारी

ed raids the premises of a big sand trader punj singh in bihar

ed raids the premises of a big sand trader punj singh in bihar

Share

Bihar ED Raid: बिहार से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें, कि शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है। गौरतलब है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है।

लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

दरअसल, बालू से जुड़े कारोबार औरमनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं पुंज सिंह का कारोबार बिहार के अलावा झारखंड के धनबाद तक फैला हुआ है। हालांकि बिहार में एक हफ्ते के अंदर (ED) की दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें:https://hindikhabar.com/national/cabinet-expansion-of-nayab-singh-today-ministers-swearing-in-ceremony-at-raj-bhavan-news-in-hindi/

(ED) की कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी ताबड़तोड़ छापामारी

वहीं इसके अलावा आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक दूसरे बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी सुबह से छापेमारी चलने की सूचना मिल रही है। अब यह भी ख़बर है कि विधि व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को लगाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में दस जवानों समेत चार अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है। साथ ही आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर