AIMIM Declaration: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है। वहीं सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं। किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित AIMIM के बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकार वार्ता कर कहा AIMIM पार्टी बिहार में 11 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
राजद ने की हमें तोड़ने की कोशिश
उन्होंने कहा की AIMIM पार्टी को राजद द्वारा बिहार में तोड़ने का काम किया गया। उसके बावजूद हमने इंडी गठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की लेकिन हमे न जाने क्यों इंडी गठबंधन में शामिल नहीं किया गया।
जहां मजबूत वहां से लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा की हम जहां मजबूत हैं वहा चुनाव लड़ेंगे। ईमान ने कहा की किशनगंज, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया, बक्सर सहित अन्य लोकसभा सीट पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दौरान पत्रकार AIMIM के नेता आदिल हसन सहित अन्य लोग पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।
रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: जो निषादों को आरक्षण देगा उसके साथ जाएंगे- मुकेश सहनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।









