Uttarakhand: निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 4% की बढ़ोतरी

Uttarakhand: निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 4% की बढ़ोतरी

Share

Uttarakhand: उत्तराखंड के सभी निगम, निकायों के करीब साढ़े तीन लाख निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी इजाफा किया है. जिसके सम्बन्ध में सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत निगम कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 42 के बजाए 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

महंगाई भत्ते में 4% का हुआ इजाफा

बता दें कि प्रदेश के निगम, निकाय कर्मचारी लंबे वक्त से महंगाई भत्ते की बढ़तरी का इंतजार कर रहे हैं. जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.

Uttarakhand: 42 के बजाए 46% दिया जाएगा महंगाई भत्ता

वहीं सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 13 जनवरी 2024 को राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अनुमन्य किया गया था. लेकिन निगम, निकाय कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी हो गया. इसके तहत निगम कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से 42 के बजाए 46% महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-PM Modi आज सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को भी करेंगे लॉन्च

कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ने जताया आभार

वहीं मंगलवार को महंगाई भत्ते को लेकरआदेश जारी होने के बाद राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटि, प्रदेश महामंत्री ललित शर्मा, अजयकांत शर्मा, गिरीश नैथानी, प्रेम सिंह चौहान, सुनील पुंडीर, दिलीप रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

अन्य खबरें