Bihar: सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, कई घायल

Road Accidents in Bihar
Road Accidents in Bihar: नालंदा जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। रोहतास जिले में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मधुबनी में हुए एक अन्य सड़क हादसे में भी दो लोगों की जान चली गई। वहीं फारबिसगंज में भी हादसे के चलते पिता-पुत्र घायल हो गए।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार ने गंवाई जान
पहली घटना सिलाव थाना इलाके के नानंद गांव के समीप घटी है। जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में नवादा जिला निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पिअकप सवार तीन लोग जख्मी हो गए।
ई-रिक्शा गड्ढे में पलटा, एक किशोर की मौत
दूसरी घटना पीरबिगहा ओपी के कुलहाड़ा मोर के समीप घटी है। जहां बैक करने के दौरान ई रिक्शा 10 फीट गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में अरविंद प्रसाद के पुत्र वाल्मीकि प्रसाद की मृत्यु हो गई।
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर पिता-पुत्री की मौत
रोहतास के सासाराम में दरीगांव थाना के महरानियां के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि पुत्री की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों का नाम तिलौथू के हुरका निवासी संतोष गुप्ता और अंजली है। घायल संतोष की पत्नी मंचन देवी हैं।
बिजली के पोल से टकराया वाहन, दो लोगों की गई जान
मधुबनी में एक पिकअप ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इससे दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच घायल लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। पिकअप वाहन से कुछ लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी ये पिकअप वाहन लौकहा थाना क्षेत्र के सोहरवा रेलवे स्टेशन के पास एस एच 51 के बगल में खड़े एक बिजली के पोल से टकरा गई। घटना सोमवार देर रात की बताई गई है। मृतकों की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के कलरीपटी गांव निवासी नंद किशोर कुमार, अंधरामठ थाना क्षेत्र के नेयोर भरफोरी निवासी नितीश सदाय है।
पिता-पुत्र घायल
फारबिसगंज के रामपुर चौक के पास ट्रैक्टर और बाइक में हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.मनोज कुमार ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बेटे की शादी कराकर लौट रहे थे
घायलों में सोनामनी गुदाम ओपी थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चिकनी गांव के वार्ड संख्या दस के रहने वाले शोभानंद मंडल और उनका पुत्र मुकेश कुमार है। शोभानन्द मंडल के पुत्र विजय कुमार मंडल की शादी नरपतगंज के पिठोरा में श्यामदेव कामत की पुत्री से बीती रात हुई थी। शादी समारोह के बाद दुल्हन को विदा करके गांव की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
रिपोर्टः अश्वनी पांडेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार
रिपोर्टः प्रशांत झा, संवाददाता, मधुबनी, बिहार
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, फारबिसगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Kaimur: फर्जी पति-पत्नी बनकर शराब तस्करी का खेल, पुलिस ने कर दी साजिश फेल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।