West Bengal: आज शेख शाहजहां से पूछताछ शुरू करेगी CBI, ऐसे शिकंजे में आया शाहजहां शेख

West Bengal: CBI को बुधवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED टीम पर हमले का आरोपी शेख शाहजहां की कस्टडी मिली। कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने उसे CBI को सौंप दिया। आज CBI से पूछताछ की जाएगी।
CBI की एक टीम बुधवार शाम 3:45 बजे पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची, जहां शाम 6:30 बजे टीम को शाहजहां में कैद कर लिया गया। इसके बाद, संस्था ने उसे मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा। CBI को सौंपने से पहले बंगाल पुलिस ने शेख का मेडिकल टेस्ट कराया था।
दरअसल, ED की टीम इस साल 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। उस समय शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे। इसकी जांच अब CBI के हाथों में है।
West Bengal: सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से किया इनकार
शाहजहां को CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। बुधवार सुबह 11 बजे इस पर बहस हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को फौरन ठुकरा दिया।
बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना से कहा कि वे आपकी याचिका CJI को भेज रहे हैं, जो याचिका की सूची पर निर्णय लेंगे।
Bengali सरकार ED टीम पर हमले की जांच CBI से कराने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है। याचिका में बंगाल सरकार ने कहा कि SIT मामले की जांच कर रहा है। पुलिस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Congress List: आज होगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”