Aligarh: सासनी गेट इलाके में मारपीट में स्टेशनरी फैक्ट्री संचालक की हुई मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

Share

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) के थाना सासनीगेट क्षेत्र की लोधी विहार कॉलोनी में पुलिस की लापरवाही और वर्चस्व की लड़ाई में एक पक्ष ने मारपीट, ताबड़तोड़, फायरिंग कर स्टेशनरी फैक्ट्री संचालक विकास उर्फ बिट्टू की हत्या कर दी. मौके से भाग रहे तीन आरोपियों को क्षेत्रीय लोगों ने दबोच लिया. थाने की हवालात में बंद आरोपियों को देख थाने में मौजूद भीड़ में आक्रोश पनप गया. आक्रोशित भीड़ ने थाने का घिराव करते हुए जमकर हंगामा काटा. पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए जैसे तैसे आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया. मौके पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

बता दें थाना सासनी गेट क्षेत्र की लोधी विहार कॉलोनी में स्टेशनरी फैक्ट्री व्यवसायी विकास उर्फ बिट्टू शर्मा व दूसरे पक्ष में पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार रात्रि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व फायरिंग हो गई। जिसमें विकास उर्फ बिट्टू को दो गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर हत्या सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: 99 किलो ड्रग्स नाव से तमिलनाडु तट पर बरामद, कीमत 108 करोड़ रुपए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”