लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को मिली हरी झंडी ।

Uttarakhand News :
Uttarakhand News : केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी। अयोध्या सहित अन्य क्षेत्रों के लिए हवाई जहाज चलाने का भी भरोसा जताया।
Uttarakhand News : राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी ।
लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य को रवाना किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Uttarakhand News : अयोध्या सहित अन्य क्षेत्रों के लिए हवाई जहाज चलाने की भी है योजना ।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोगों को संबोधित किया। जहां उन्होंने लोगों को इससे संबंधित अपने पूर्व प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि,उनका पहले से ही प्रयास था कि यहां से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाई जाए। सांसद अजय भट्ट के अनुसार अयोध्या सहित अन्य क्षेत्रों के लिए हवाई जहाज चलाया जाए,इस योजना पर भी वह काम कर रहे हैं।
Uttarakhand News : राजस्व को मिलेगा बढ़ावा ।
वहीं ! विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व का आभार जताते हुए अजय भट्ट सहित प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी को धन्यवाद दिया है। इसके अलावा दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय मंत्री एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और इससे राजस्व के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
(लालकुआं से अंजली पंत की रिपोर्ट )
ये भी पढ़ें- https://hindikhabar.com/national/pm-narendra-modi-pm-narendra-modi-met-vyjayanti-mala-shared-pictures/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप