Lok Sabha Election: भोपाल से टिकट कटने पर बोलीं प्रज्ञा ठाकुर, ‘मेरे कुछ शब्द शायद मोदी जी को पसंद नहीं आए’

pragya thakur on not getting ticket from bjp
Share

Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट शनिवार (2 फरवरी) को जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची से कई लोगों को झटका लगा है, क्योंकि पार्टी ने 34 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा है। इसमें मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल हैं। बता दें कि प्रज्ञा अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं।

Lok Sabha Election: ‘मेरे कुछ शब्द शायद मोदी जी को पसंद नहीं आए’

मीडिया द्वारा जब प्रज्ञा से पूछा गया कि उनका टिकट क्यों कटा? तो उन्होंने कहा कि, ‘यह संगठन का निर्णय है, इसमें यह नहीं सोचना चाहिए कि क्यों टिकट कटा, कैसे कटा। मैंने पहले भी टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांगा है।’ उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए।

मैंने मांगी थी माफी- प्रज्ञा

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि वे मुझे माफ नहीं करेंगे लेकिन मैंने उसके लिए पहले ही माफी मांग ली थी। मेरा सत्य बोलना विरोधियों और कांग्रेस के लोगों को खटकता है और मेरी आड़ लेकर वो मोदी जी पर प्रहार करते हैं।

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर पर प्रधानमंत्री मोदी उस वक्त नाराज हो गए थे जब प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से को ‘सच्चा देशभक्त’ बताया था। इसी बयान को लेकर  पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें माफ नहीं कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि गोड्से वाले बयान के लिए उन्होंने माफी तो मांग ली है लेकिन “महात्मा गांधी का अपमान करने के लिए मैं प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाउंगा।”

ये भी पढ़ें- PM Modi ने BJP को दिया डोनेशन, चंदे की पर्ची भी की शेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें