Uttar Pradesh

UP: बागपत पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण

UP: बागपत (baghpat) पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र का निरिक्षण किया और तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने समाजवादी सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में किसानों का 2 साल तक भी गन्ना भुगतान नहीं होता था और 14 हजार करोड रुपए का किसानों का गन्ना भुगतान रुका हुआ था। हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया और गन्ना मिलों की क्षमता में वृद्धि की है।

UP: जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई-कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में एमएसपी पर 7 मेट्रिक टन फसल की खरीदारी होती थी और हमारी सरकार ने एमएसपी पर 52 मेट्रिक टन फसल की खरीदारी की। जिससे किसानों की आय दोगुनी हुई है। बीजेपी सरकार ने किसानों से किया वादा पूरा किया है । उनकी आय दोगुनी की है। गन्ने का भुगतान समय पर हो रहा है। और किसानों को सोलर पैनल से जोड़ने के लिए भी बड़ी योजना चलाई जा रही है। जिस पर 60% का अनुदान भी किसानों को दिया जा रहा है।

(बागपत से कुलदीप पंडित की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द, इनके नाम सबसे आगे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button