Uttar Pradesh

Sambhal: टायर फटने से पलटी DCM, हादसे में 15 मजदूर घायल

Sambhal: संभल जिले के गुन्नौर थाना इलाके में मजदूरों को लेकर जा रहे टाटा 407 गाड़ी का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया टायर फटने के चलते टाटा 407 गाड़ी पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के बदायूं दिल्ली मार्ग स्थित ग्राम जगन्नाथपुर के पास का है। बता दें कि यहां प्रतिदिन बहजोई और उसके आसपास के गांव के लोग मजदूरी का काम करने के लिए गुन्नौर क्षेत्र में आते हैं। गुरुवार की देर रात्रि 15 मजदूर टाटा 407 गाड़ी में सवार होकर वापस घर को लौट रहे थे. बताते हैं कि जगन्नाथपुर गांव से निकलने के बाद कुछ ही दूरी पर अचानक टाटा 407 गाड़ी के अगले पहिए में पंचर होने के चलते टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और पेड़ से टकरा गया.

Sambhal: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

इस दौरान टाटा 407 गाड़ी में सवार सभी मजदूर चीख पुकार करने लगे चीख पुकार की आवाज सुनकर गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई इस दौरान पुलिस ने लोगों की मदद से सड़क किनारे गड्ढे में पलटी टाटा 407 गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. उधर जानकारी मिलते ही एंबुलेंस भी आ गई और सभी घायलों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

आपको बता दें कि इस हादसे में गाड़ी में सवार समसुल, राजू,अरमान, वेद प्रकाश, नदीम, सलीम, रोहित, भुवनेश, राजेश, रवि, महेश, जगदीश, रिंकू, नंदकिशोर, ताज मोहम्मद सहित 15 मजदूर घायल हुए हैं. गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि टाटा 407 गाड़ी का टायर फटने से हादसा हुआ है. इस हादसे में घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद उनके घर भेज दिया गया।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Pratapgarh: सिक्किम के राज्यपाल पहुंचे प्रतापगढ़, सांसद और विधायक ने किया भव्य स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button