Gujarat: नाडियाद में हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई मौत, कई घायल

Share

Gujarat Accident: गुजरात के नाडियाद में 23 फरवरी को देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

 Gujarat Accident: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

बता दें कि शुक्रवार देर रात को अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक सीमेंट टैंकर और बस के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस दौरान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है.

Gujarat Accident: अहमदाबाद से पुणे जा रही थी बस

पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बयान में कहा कि बस अहमदाबाद से पुणे जा रही थी. बस में करीब 23 यात्री मौजूद थे. सीमेंट टैंकर का ड्राइवर अचानक बायीं ओर मुड़ गया और बस से टकरा गया. जिसके कारण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Gujrat: अमित शाह का आज गुजरात दौरा, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप