Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

संदेशखालीः पश्चिम बंगाल में महिला सीएम होकर भी उनके हाथ खाली- शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz on I.N.D.I. Alliance: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के पटना में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव, आरजेडी और इंडी गठबंधन पर जमकर तंज किया। उन्होंने कहा, संदेशखाली के मसले पर राजद कांग्रेस के साथ इंडी अलायंस के सभी लोग चुप हैं। वहां पूरी तरह से जंगल राज है। टीएमसी के खिलाफ बंगाल की आवाम आ गई है पूरी आधी आबादी आ गई है। बंगाल के अंदर सबको पता चल गया है कि महिला मुख्यमंत्री होकर भी संदेशखाली में उनके हाथ खाली हैं।

‘इंडी अलायंस बिखर गया है’

वहीं इंडिया अलायंस के गठबंधन के मसले पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार से उनका अलाइंस टूट गया है. नीतीश कुमार नींव थे। इंडी अलाइंस बिखर गया। ममता बनर्जी जो अलायंस की छत पर खड़ी थीं उन्होंने ही कांग्रेस को काला झंडा दिखा दिया। अखिलेश यादव भी रोज अपनी सीट अनाउंस कर देते हैं और कांग्रेस वाले इंतजार करते हैं कि क्या करें ? इनको अलग-अलग चुनाव लड़ना पड़ेगा..। जो माहौल है ऐसे में मुझे नहीं लगता की इंडी अलायंस में कोई गठबंधन भी होना है।

‘विपक्ष जान गया कि 2024 में आएंगे मोदी ही’

उन्होंने कहा, शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस से लड़ रही है, अखिलेश यादव और कांग्रेस में कोई बातचीत नहीं हो रही है। यह लोग जान गए हैं कि 2024 में तो आएंगे मोदी ही। एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। भाजपा अपने दम पर 370 सीट जीतेगी। 400 में 10% शेयर बिहार में है। 40 सीटें बिहार में हम लोग जीतेंगे। पिछली बार भी आरजेडी जीरो थी और इस बार भी राजद जीरो रहेगी। जीरो से ज्यादा सीट मिलने वाली नहीं है।

‘इनकी आदत, मीठा-मीठा गप-गप, तीखा-तीखा थू-थू’

वही ईवीएम की बात पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 75 सीटें आई थीं, तब ईवीएम ठीक थी। जब लोकसभा में जीरो सीट मिली तो यह खराब हो गई। यह लोग मीठा-मीठा गप गप और तीखा तीखा थू-थू करते हैं। जब सीट आ जाती हैं तो कहते हैं कि बहुत बढ़िया ईवीएम है। अगर ईवीएम में भरोसा नहीं है तो फिर विधानसभा में शपथ क्यों लेते हैं?

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:   Bihar: सीएम नीतीश ने अमीन सयानी और बुनकर नेता कलेश्वर तांती के निधन पर जताया शोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button