Ayodhya: कड़ी सुरक्षा के बीच CCTV की निगरानी में पुलिस भर्ती की परीक्षा शुरू हुई

Share

Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में भी कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा शुरू हुई। जनपद में लिखित परीक्षा के लिए 38 केंद्र बनाए गए हैं, सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।

आपको बताते चलें डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राज करण नैय्यर लगातार केंद्रों पर भ्रमण पर सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं, 38 केदो पर 76845 अभ्यर्थी दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा देंगे, परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक कहा हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं और सफल भी होंगे, यही नहीं युवक के साथ युवतियां भी पुलिस भर्ती में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है, उनमें भी गजब का उत्साह है और कहती हैं पूरी तैयारी के साथ आए हैं परीक्षा देंगे और सफल भी होंगे, अयोध्या जनपद में तीन सर्किल अयोध्या सदर और सिटी सर्किल में परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई है।

यह भी पढ़ें: Fatehpur: DM और SP ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप