मांझी का तेजस्वी को लेकर बड़ा बयान, बोले… बेरोजगार हो गए हैं…

Manjhi on Tejashwi and INDI Alliance
Manjhi on Tejashwi and INDI Alliance: इंडी गठबंधन पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्यूलर) प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले ही इस गठबंधन के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी। वहीं तेजस्वी के राहुल गांधी के साथ जाने पर बोले… कि वो तो बेरोजगार हो गए अब राहुल जी के साथ न जाएंगे तो कहां जाएंगे वो…। वहीं RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी एनडीए और उनके सहयोगियों को लेकर अपनी बात रखी।
‘बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया’
पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि उन लोगों (विपक्ष) ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था। जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस दिन नीतीश कुमार भी बहुत सदारत कर रहे थे। इनकी(INDI गठबंधन) चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा? नीतीश कुमार खुद NDA में चले आए, ममता बनर्जी का भी ऐसा ही हाल है. तेजस्वी यादव बेरोज़गार हो गए हैं, वे राहुल गांधी के साथ नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे?
‘इनका मिशन ही गड़बड़ था’
वहीं जीतनराम मांझी ने कहा कि इन लोगों की ये कदापि चिंता नहीं थी कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बने, चंद्रयान सफल होगा तो उस पर कुछ बोलें, बेरोजगारी के बारे में कुछ बात करें। इनका मिशन गड़बड़ था। हमने कहा था कि ये लोग ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे।
हम एनडीए के पुराने सहयोगी- पशुपति कुमार
वहीं पटना में RLJP के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा, हमारी पार्टी NDA गठबंधन के पुराने और ईमानदार सहयोगी हैं। अब गठबंधन में बहुत से नए-नए लोग आ गए हैं। उनकी कोई गारंटी नहीं है। हम स्थायी सहयोगी हैं। हम NDA गठबंधन पर विश्वास करते हैं और NDA गठबंधन हम पर विश्वास करता है।
यह भी पढ़ें: LALU YADAV: डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले… अब लुटेरों के साथ नहीं जाएंगे सीएम नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”