LALU YADAV: डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले… अब लुटेरों के साथ नहीं जाएंगे सीएम नीतीश

Samrat and Vijay Sinha said
Samrat and Vijay Sinha said: बिहार में सियासी बयानों की बयार है। लालू प्रसाद यादव के नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है वाले बयान पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। वहीं राहुल गांधी की तारीफ करने पर भी विजय सिन्हा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी अब लुटेरों के साथ नहीं जाएंगे। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि वे बीमार हैं, दया के पात्र हैं।
‘राहुल ने देश को लालू ने प्रदेश को लूटा’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, एक तरफ राहुल गांधी देश को लूटने वाले और दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव का परिवार जिसने प्रदेश को लूटा। लुटेरों के साथ अब नीतीश कुमार नहीं जाएंगे।
‘…तब से उतारने में लगे हैं आरती’
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, लालू यादव बीमार हैं और दया के पात्र हैं। जब से नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तब से पूरा परिवार (लालू यादव परिवार) उनकी आरती उतारने में लगा हुआ है। बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीरो टॉलरेंस लागू करने के निर्देश दिए हैं। जनता का जनादेश NDA के साथ था, है और आगे भी रहेगा।
नीतीश पर क्या बोले थे राहुल
बता दें, कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है। आएंगे तो देखेंगे। कल मिले थे। बधाई दे दी है। हालांकि लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को पाला बदलने की आदत है। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी सुप्रीमो ने किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमलोग किसान आंदोलन के साथ हैं. किसानों को पूरा समर्थन है।
राहुल गांधी को लेकर कहा था यह
साथ ही इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे? इस पर जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कोई कमी थोड़ी है। कोई कमी नहीं है। लालू यादव ने कहा कि हम लोग जीतेंगे।
यह भी पढ़ें: Bihar: आगामी चुनाव के लिए तेजस्वी की तैयारी, बिहार दौरे की सूचना जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”