Accident: औरंगाबाद के बारुण में दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने कार में मारी टक्कर

Car accident in Aurangabad
Car accident in Aurangabad: औरंगाबाद के बारुण में एक दर्दनाक हादसे की ख़बर है। यहां एक कार को एक कंटेनर वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
पिता-पुत्री की मौत
बताया गया कि कार में सवार होकर पांच लोग सासाराम की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान औरगांबाद के बारुए में एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने किसी तरह कार सवारों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस घटना में खीर सराय निवासी अनूप प्रसाद और उनकी बेटी अपर्णा की मृत्यु हो गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायलों को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची बारुण पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, औरंगाबाद, बिहार
यह भी पढ़ें:Bhagalpur: विक्रमशिला सेतु निर्माण कार्य देखने पहुंचे मंत्री अश्वनी चौबे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”