Advertisement

Bhagalpur: विक्रमशिला सेतु निर्माण कार्य देखने पहुंचे मंत्री अश्वनी चौबे

Inspection of bridge by Ashwani Chaubey_

Inspection of bridge by Ashwani Chaubey_

Share
Advertisement

Inspection of bridge by Ashwani Chaubey: भागलपुर में केंद्र सरकार की योजना के तहत गंगा के तटवर्दी इलाके को जोड़ने के लिए विक्रमशिला सेतु के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। समानांतर बन रहे फोरलेन पुल का केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति को देखा साथ ही इसे जल्द से जल्द बनाकर पूरा किया जाए इसको लेकर कई दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। पुल को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में उन्होंने मजबूती से काम करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

Advertisement

बोले… दुर्घटनाओं में आएगी कमी

मंत्री अश्वनी चौबे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पहले का जो पुल है वह काफी छोटा है। उस समय भी हमने इसका विरोध किया था कि चौड़ाई ज्यादा होनी चाहिए। सड़क दुर्घटना होगी, लेकिन चौड़ाई नहीं बढाई गई। उसके बाद लगातार दुर्घटनाएं होती हैं। नए फोरलेन पुल से दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी। 2015 में हमने गडकरी जी को यह प्रस्ताव दिया था अब जाकर यह काम हो रहा है। यह सौभाग्य है। इसमें डॉल्फिन सेंचुरी क्षेत्र को लेकर परेशानियां थी पर्यावरण विभाग से हमने परमिशन देकर काम कराया।

एक हजार करोड़ रुपये की लागत से हो रहा निर्माण

उन्होंने कहा, अब इस क्षेत्र में भी कम शुरू हो गया है वर्ष 2027 तक इसे पूरा किया जाएगा। बता दें कि एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी को 4.7 किलोमीटर लंबे फोरलेन पुल के निर्माण का ठेका मिला है। फोरलेन पुल का निर्माण एक हजार करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इसके निर्माण होने से पूर्वांचल और सीमांचल के लोगों को काफी सहूलियत होगी। पूर्व में लालू यादव के कार्यकाल में निर्माण कराये गए विक्रमशिला सेतु में अमूमन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसको लेकर केंद्र ने लोगों की सुविधा के लिए यहां नए पुल की घोषणा की थी।

रिपोर्टः ईशु राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें:  Gopalganj: शराब तस्करी का नया पैंतरा अपनाया, पुलिस की निगाह से बच नहीं पाया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *