Advertisement

Cyclone Remal Alert: चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, कई ट्रेनें कैंसिल

Cyclone Remal Alert: चक्रवात 'रेमल' को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, कई ट्रेनें कैंसिल

Share
Advertisement

Cyclone Remal Alert: बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवात ‘रेमल’ (Cyclone Remal) रविवार को आधी रात को लैंडफाल करेगा। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट किया गया है. कोलकाता हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया है. राज्य के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 12 टीमों को तैनात किया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात (Cyclone Remal) इस वक्त बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में है। इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच के तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरेगा. चक्रवात रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कई जिलों में 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.

कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ट्रेनें कैंसिल

चक्रवात रेमल को लेकर पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट है. जिसके तहत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं.

राहत शिविरों की गई व्यवस्था

कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों के आसमान में रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई है औऱ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। चक्रवात के बाबत राज्य सचिवालय नबान्न में कंट्रोल रूम खोला गया है। वहीं बंगाल में रेमल चक्रवात को लेकर जारी अलर्ट के बाद राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं व अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण कर लिया गया है. साथ ही राहत शिविरों की भी पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है. इसके अलावा समुद्र में मछुआरों को 27 मई तक नहीं जाने और वहां मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस में घुस गई है औरंगजेब की आत्मा, देश में लागू करना चाहती है शरिया कानून : CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें