Bihar: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नेपाल के अधिकारियों से मांगा सहयोग

Meeting with Nepal administration

Meeting with Nepal administration

Share

Meeting with Nepal administration: सुपौल जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कौशिकी भवन वीरपुर में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई। बैठक में दोनों देश के सामान्य एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ एसएसबी के अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

अवैध हथियार की तस्करी पर रोक लगाने की मांग

इस दौरान दोनों देश के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने, शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने, इंडो-नेपाल बॉर्डर से अवैध हथियार, फेक करेंसी व प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगाने, शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने, अवैध गतिविधियों पर नियमित रूप से पैनी नजर रखने सहित विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

नेपाली अधिकारी बोले… करेंगे पूर्ण सहयोग

बैठक को संबोधित करते हुए सुपौल डीएम कौशल कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुपौल के वीरपुर स्थित कोशिकी भवन में इंडो-नेपाल जिलास्तरीय समन्वयक समिति की बैठक की गई है। इसमें आर्म्स, ड्रग्स, फेक करेंसी की तस्करी को रोकने में सहित कोसी नदी से जुड़े फ्लड फाइटिंग कार्यों में नेपाल के अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग की बात कही है।

नेपाल के सुनसरी औ सप्तरी जिले के अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने कहा, सुपौल सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिला के अधिकारी द्वारा आगामी चुनाव में भी सहयोग का आश्वासन मिला है। इधर, नेपाल के सुनसरी के जिलाधिकारी जय नारायण आचार्य ने कहा कि भारत देश के सुपौल जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती नेपाल प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

रिपोर्ट: कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू यादव का CM नीतीश कुमार पर बड़ा बयान, कहा- ‘दरवाजा खुला रहता…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”