Uncategorized

बैगन, टमाटर से लाखों का मुनाफा कमा रहे किसान कुंवर सिंह

Chhattisgarh Farmer Success Story:

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘जहां चाह… वहां राह’। इस कहावत को (Chhattisgarh Farmer) छत्तीसगढ़ के बेटे ने सच कर दिखाया है। जहां आज कल के युवा खेती और किसानी से दूर भागते हैं, वहीं इस छत्तीसगढ़ी लड़के ने खेती को न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि आज हर महीने उसी खेती से लाखों का मुनाफा भी कमा रहा है। हम बात कर रहे हैं जांजगीर-चांपा (Chhattisgarh Farmer) जिले के कुंवर सिंह मधुकर की। इन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान का सम्मान मिला है। इसके अलावा उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च की तरफ से लखपति किसान बनने पर सम्मानित किया गया।

https://twitter.com/JanjgirDist/status/1757718405984186784?s=20

किसान को मिला सरकारी योजना का लाभ

कुंवर सिंह मधुकर का कहना है कि पहले वह भी सिर्फ धान की खेती करते थे, उन्होंने कभी सोचा था कि खेती में एक छोटा सा बदलाव करने से उन्हें इतना फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जब से वह उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से जुड़े हैं, तब से उनके जीवन में बदलाव आना शुरू हुआ। कुंवर सिंह मधुकर जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बारगांव में रहने वाले हैं।

You May Also Like

एक परिवर्तन ने बदली किस्मत

कुंवर सिंह मधुकर खेती किसानी से ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। एक दिन उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में ट्रेनिंग के दौरान धान और गेंहू से हटकर खेती करने का सुझाव मिला। जिसके बाद उन्होंने 6 एकड़ के खेत में ग्राफ्टेड बैगन और 4 एकड़ के खेत में टमाटर की खेती करनी शुरू कर दी। इसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। कुछ समय बाद उनकी मेहनत का नतीजा सामने आने लगा।

बैगन, टमाटर से कमा रहा लाखों रुपये

कुंवर सिंह मधुकर बताते हैं कि सिर्फ ग्राफ्टेड बैगन से उन्हें अब तक 15 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, वहीं टमाटर से 4.25 लाख रुपये का फायदा हुआ है। इसके अलावा खीरा से शेडनेट हाउस 1 एकड़ में 2 लाख का मुनाफा हुआ है। कुंवर सिंह मधुकर अपने सफलता के श्रेय सरकार की इस योजना को देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-http://MP NEWS : विशेष जनजाति क्षेत्रों में केंद्र सरकार की तरफ से खोले जाएंगे 194 नए आंगनवाड़ी केंद्र February 15, 2024 Sonali Singh

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button